Tuesday, August 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut: घर में अकेली महिला पर चाकू से हमला, लोग लाठी-डंडे लेकर...

Meerut: घर में अकेली महिला पर चाकू से हमला, लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे

  • तीन दिन पहले भी किसी के होने का आरोप।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। घर में घुसकर महिला पर चाकू से हमला किया गया। हमले के बाद महिला चिल्लाई तो आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक हमलावर भाग गया। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। वारदात पल्लवपुरम के श्री राम कॉलोनी की है।

महिला ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग आठ बजे उसे कमरे के बाहर कुछ फेंकने की आवाज आई। अंधेरे के कारण जब वह कमरे से बाहर आई तो अचानक उसके ऊपर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया।

उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले रात में लाइट नहीं थी उस समय उसे आभास हुआ कि बाहर कोई है। उसने देखा तो अंधेरे में रेलिंग पर कोई देखा। इसके बाद जब उसने आवाज दी और पड़ोसियों को फोन किया तो वह तुरंत साइड में बने बंद मकान में कूद गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि आज जब वह बाहर आई और अपनी सीढ़ियों के पास बल्ब लगा रही थी तो अचानक बराबर वाले स्कूल की दीवार से किसी ने हमला किया और दूसरे और के मकान की तरफ कूद कर भाग गया। पुलिस ने आकर बंद मकान की जांच भी की लेकिन कुछ नहीं मिला।
जैसे ही महिला ने चिल्लाकर यह बात बताई तो आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए। लोगों ने बताया कि तीन दिन पहले भी उसने हमे बताया था लेकिन हमे लगा शायद अंधेरे के कारण कोई वहम हुआ होगा।

एसओ पल्लवपुरम ने बताया कि महिला ने112 पर फोन कर सूचना दी गई थी । मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन कुछ नहीं मिला। जांच की जा रही है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments