- कोई हताहत नहीं
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लगातार बारिश के कारण गुरुवार को एक और मकान गिरने की घटना सामने आई है। थाना कोतवाली क्षेत्र के शाहपीर गेट में स्थित अरशद के पुराने मकान का ढांचा अचानक भरभराकर गिर गया। सौभाग्य से मकान गिरने से पहले ही परिवार के सभी सदस्य बाहर निकल गए थे। घटना के समय सड़क पर मौजूद लोग भी बाल-बाल बच गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
मकान से टच हुई विद्युत की हाई वोल्टेज लाइन को स्थानीय लोगों और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने हटा दिया है। आसपास के मकानों में दरारें पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि मेरठ में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण दो दिन पहले पुलिस लाइन में भी एक मकान गिरा था। उस हादसे में कई लोग घायल हुए थे। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार बारिश से जर्जर मकान और कमजोर हो गए हैं। शाहपीर गेट इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है।