शारदा न्यूज, मेरठ। विश्व मधुमेह दिवस पर मेडिकल के डाक्टरों की टीम ने शुगर की जांच करने के लिए शिविर का आयोजन किया।
कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया हर साल 14 नवंबर के दिन विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को नंगली साहिब तीर्थ में लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग की टीम ने डा. लोकेश कुमार सिंह विभागअध्यक्ष के नेतृत्व में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
डा. लोकेश कुमार सिंह ने बताया शिविर में लगभग 280 मरीजों का परीक्षण कर 170 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। इन सभी के ऑपरेशन एवं लैंस का प्रत्यारोपण नेत्र विभाग मेडिकल कालेज में निःशुल्क किया जाएगा। कैंप में डा. लोकेश कुमार सिंह विभागअध्यक्ष नेत्र रोग विभाग ने मरीजों का परीक्षण कर डायबिटीज से नेत्र के पदों में होने वाले नुकसान से मरीजों को अवगत कराया।
उन्होंने बताया 14 से 20 नवंबर के बीच मधुमेह जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें डायबिटीज से ग्रस्त मरीज अपनी आंखों के परदों की जांच नेत्र रोग विभाग में निशुल्क करवा सकते हैं। परीक्षण कैंप के आयोजन में डा. लोकेश कुमार सिंह विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग, डा. अलका गुप्ता आचार्य, डा. मानसी, डा. अजमिल, डा. राम, डा. संदीप, डा. अभिषेक और डा. विपुल व हरभजन सिंह आदि का सहयोग रहा।
प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने शिविर के सफल आयोजन के लिए डा. लोकेश कुमार सिंह और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।