शारदा न्यूज़, मेरठ। मेडिकल में आऊटसोर्सिंग सफाइकर्मियों को तीन माह से मानदेय नहीं मिला है। जबकि दीपावली का त्यौहार आने जा रहा है लेकिन बिना पैसे यह कर्मचारी किस तरह त्यौहार मनाएंगे सह बड़ा सवाल उठने लगा है। अब सफाइकर्मियों ने दिवाली तक पैसा नहीं तो काम नहीं पर अमल करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है।
गौरतलब है कि मेडिकल में लंबे समय से निजी कंपनियों द्वारा आऊटसोर्सिंग पर कर्मचारियों को रखा जाता है। इन कर्मचारियों में लैब टैक्निशियन से लेकर नर्सिंग स्टॉफ व सफाइकर्मी शामिल रहते है। ऐसे कर्मचारियों को मानदेय के रूप में काफी कम धनराशी दी जाती है। लेकिन यह पैसा भी कई महिनों तक इंतजार कराने के बाद ही मिलता है। अब दीपावली का त्यौहार नजदीक है और पिछले तीन माह से ज्यादा समय बीतने के बाद भी आऊउसोर्सिंग पर रखे गए सफाइकर्मियों को मानदेय नहीं मिला है। इसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोष है और उन्होंने पैसा नहीं मिलने तक कार्यबहिष्कार कर दिया है।
– मेडिकल में लगा गंदगी का अंबार
मेडिकल में करीब दो-सौ कर्मचारियों को आऊटसोर्सिंग पर रखा गया है। इनमें से सौ से अधिक सफाइकर्मी है। लेकिन पिछले दो दिनों ने सफाइकर्मियों ने मानदेय नहीं मिलने पर कार्यबहिष्कार कर दिया है। इस वजह से मेडिकल के सभी प्रमुख वार्डो के बाहर गंदगी का अंबार लगने लगा है। सफाई नहीं होने से बदबू उठने लगी है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी लगातार बना हुआ है।