– सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को जारी किए गए दिशा-निर्देश, चरित्र सत्यापन भी होगा
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। अब 22 अप्रैल से चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल और चरित्र सत्यापन होना शुरू होगा। 17 जून को अभ्यर्थी अलॉटमेंट के हिसाब से अपने-अपने जिलों में ज्वॉइन करेंगे।
मेरठ जोन में 21 जुलाई से 9 महीने के लिए 5450 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग शुरू होगी। मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया जा चुका है। अब चयनित अभ्यर्थियों का मेडिकल और चरित्र सत्यापन होने के बाद उनकी ट्रेनिंग शुरू होगी।
जिलेवार ट्रेनिंग की बात करें तो पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 1600 महिला अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होगी। छठी वाहिनी पीएसी मेरठ में 500 और 44वीं वाहिनी पीएसी में 500 पुरुष अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होगी। जिलेवार बात करें तो मेरठ में 800 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होनी है।
बागपत में 300, बुलंदशहर में 600, हापुड़ में 200, मुजफ्फरनगर में 450, सहारनपुर में 500 और शामली में 200 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होगी।
एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बताया कि इस तरह से जोन के जिलों में कुल 5450 अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग होगी। सभी जिलों में ट्रेनिंग की पूरी तैयारी है।