Home उत्तर प्रदेश Meerut मेडिकल के डाक्टरों ने ट्रैफिक पुलिस के लिए लगाया मेडिकल कैंप

मेडिकल के डाक्टरों ने ट्रैफिक पुलिस के लिए लगाया मेडिकल कैंप

0
मेडिकल की टीम ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। सड़क दुर्घटना में दिन-प्रतिदिन बढोत्तरी हो रही है जिसको देखते हुए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। वर्तमान में यूपी सरकार द्वारा द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा 2023 का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों ने यातायात पुलिस के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।

मेडिकल के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया ट्रैफिक पुलिस सदैव आम जनता के लिए अपनी सेवा देती रहती है। घंटो शहर के चौराहों पर खड़े होकर यातायात को नियंत्रित रखती है इस वजह से इन पुलिस कर्मियों का स्वस्थ रहना भी बहुत जरूरी है। इसी को लेकर मंगलवार को मेरठ के यातायात कार्यालय पर लाला लाजपत राय मेडीकल कॉलेज की हेल्थ टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 48 ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई व आँखों की संपूर्ण जांच आदि की गई।

कैंप का आयोजन सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की नोडल अधिकारी डा. नीलम सिद्धार्थ गौतम कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के नेतृत्व में हुआ जिसमे डा. रक्षित चौधरी, डा. बनीषा, डा. अंशुल चौधरी व डा. पियूष ने योगदान दिया। कैंप के सफल आयोजन पर प्रधानाचार्य डा. आरसी गुप्ता ने हेल्थ टीम को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here