Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: मेडा उपाध्यक्ष ने पकड़वाए भ्रष्ट कर्मचारी, किए निलंबित

मेरठ: मेडा उपाध्यक्ष ने पकड़वाए भ्रष्ट कर्मचारी, किए निलंबित

– लावड़ में टिन शेड डालने के नाम पर ले रहे दो अनुचर रिश्वत।


शारदा न्यूज रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे बाहर ही नहीं बल्कि अपने कर्मचारियों के भ्रष्ट आचरण पर भी सख्ती दिखाने लगे हैं। सोमवार को उन्होंने रिश्वतखोरी के आरोप में न केवल दो अनुचरों को निलंबित कर दिया, बल्कि अपने आॅफिस बुलाकर एंटी करप्शन टीम को सौंप दिया। साथ ही एसएसपी को एफआईआर के लिए पत्र भेजकर सचिव को जांच सौंप दी है। सचिव को 15 दिन के अंदर रिपोर्ट देनी है।

मामला लावड़ कस्बे का है। वहां के लोगों ने जनता दर्शन में वीसी से शिकायत की थी कि मेडा कर्मी वेदप्रकाश और सुदेश अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई के नाम पर वसूली कर रहे हैं। लोगों से चार से पांच हजार रुपए लिए जा रहे हैं।

इस पर कार्रवाई करते हुए वीसी अभिषेक पांडे ने सोमवार को दोनों आरोपी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और एंटी करप्शन इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार को बुलाकर दोनों आरोपियों को अपने कार्यालय से ही उठवा दिया।

मेडा सचिव चंद्रपाल तिवारी को इस मामले की जांच सौंपते हुए उनसे 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसएसपी को भी एफआईआर के लिए पत्र भेज दिया है। वीसी की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments