शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक पांडे के निर्देश पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम कंकरखेड़ा पहुंची। जहां अवैध निर्माण कर कॉलोनी विकसित करने वालों के खिलाफ एमडीए की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया।
हालांकि इस दौरान मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम का विरोध भी हुआ। लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे अवैध निर्माणकर्ताओं को पीछे हटना पड़ा। कार्रवाई के दौरान प्रभारी अधिकारी अर्पित यादव ने बताया कि मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि गांव पावली में जितेंद्र नामक व्यक्ति और जटोली फ्लाईओवर के पास अनिल सेहरावत और मुनेश नामक अवैध निर्माणकर्ताओं ने हजारों वर्ग मीटर में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर ली है। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया और भविष्य में निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी।