लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। लखनऊ में इस अवसर पर बसपा के राज्य मुख्यालय पर मीडिया को भी संबोधित किया। कहा कि बसपा यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने ब्लू बुक के 21वें संस्करण का विमोचन भी किया। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने जन्मदिन पर अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने की बात दोहराई। मायावती ने वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में बहुमत की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा की बहुजन समाज के लोग किसी के बहकावे में ना आएं। बसपा विधानसभा सहित किसी भी चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं करने जा रही है।

कहा कि जब बसपा को भरोसा होगा कि गठबंधन करने वाली पार्टी अपना वोट बसपा को ट्रांसफर कराएगी तब गठबंधन के बारे में सोचेंगे ,अभी इसमें बहुत टाइम लगेगा। मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर जोर दिया कि अभी गठबंधन की कोई जल्दबाजी नहीं है और इसके लिए सही समय का इंतजार किया जाएगा।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्मदिन पर बात करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में बसपा की 4 बार मेरे नेतृत्व में रही सरकार में शुरू किया गया था। हमने उन्हें जमीनी हकीकत में लागू करके दिखाया था, जिससे उत्तर प्रदेश में गरीबों, मजदूरों, बेरोजगारों, किसानों, व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं व अन्य मेहनतकश लोगों के साथ-साथ यहां दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों की भी स्थिति में काफी सुधार आया।’
मायावती ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी बसपा के मूवमेंट को देश में रोकने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती रहती हैं। उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान ब्राह्मण विधायकों की मीटिंग का जिक्र करते हुए कहा कि ब्राह्मणों ने अपनी चिंताओं पर स्वाभाविक रूप से चर्चा की। उन्होंने जोर देकर कहा कि बसपा ने हमेशा ब्राह्मणों को उचित सम्मान दिया है और ब्राह्मणों को किसी की चाटुकारिता या बहकावे की जरूरत नहीं है। मायावती ने ब्राह्मणों से अपील की कि वे भाजपा, सपा या कांग्रेस के बहकावे में न आएं।
मायावती की पत्रकार वार्ता के दौरान कार्यक्रम हाल में शार्ट सर्किट के कारण एक लाइट से धुआं निकलने पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने अग्निशामक यंत्र का प्रयोग किया। इसी दौरान मायावती बीच ब्लू बुक के 21वें संस्करण का विमोचन कर कार्यक्रम से चली गईं।


