Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशLucknowकब्र-मजार को तोड़ना ठीक नहीं: मायावती

कब्र-मजार को तोड़ना ठीक नहीं: मायावती

– नागपुर हिंसा पर सरकार करे सख्त कार्रवाई नहीं तो बिगड़ सकते हैं हालात।


लखनऊ। महाराष्ट्र के नागपुर में सोमवार की शाम को हुई हिंसा व आगजनी पर यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने नाराजगी जाहिर की है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार से अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि एक्शन न लिया गया तो माहौल और भी बिगड़ सकता है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा कि ‘महाराष्ट्र में किसी की भी कब्र व मजार आदि को क्षति पहुंचाना व तोड़ना ठीक नहीं, क्योंकि इससे वहां आपसी भाईचारा, शांति व सौहार्द आदि बिगड़ रहा है। सरकार ऐसे मामलों में खासकर नागपुर के अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे, वर्ना हालात काफी बिगड़ सकते हैं जो ठीक नहीं’।

बता दें कि औरंगजेब विवाद में नागपुर हिंसा ने देश के राजनीतिक दलों के नेताओं को महाराष्ट्र सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। औरंगजेब की कब्र के बाहर सोमवार की शाम को अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ पहुंच गई। इसी बीच अफवाह फैल गई कि विशेष समुदाय के पवित्र ग्रंथ को जलाया गया है। लिहाजा वहां कई घरों पर पथराव हुआ। वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

स्थानीय लोगों का कहना था ये सभी बाहरी लोग थे और एक ही समूह के थे। उन्होंने अचानक घरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे। वहीं हिंसा के बाद तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। वे माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

यह खबर भी पढ़िए-

Nagpur Violence Update: नागपुर में हिंसा के बाद 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू, हिरासत में 40 लोग, भारी पुलिस बल तैनात

यह खबर भी पढ़िए-

नागपुर हिंसा मामला: वो 3 घटनाएं जिससे नागपुर में भड़क गई थी हिंसा, FIR से हुआ ये बड़ा खुलासा

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments