हस्तिनापुर क्षेत्र के अनुसूचित जाति के लोगों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा पत्र
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मवाना तहसील और हस्तिनापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जलालपुर जोरा के अनुसूचित जाति के लोगों ने प्रदर्शन कर तहसील प्रशासन पर जमकर आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि जलालपुर जोरा में पिछड़ी जाति के दंबग लोगों ने ग्राम समाज और वन विभाग की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। लेकिन तहसीलदार इस जमीन का पैसा लेकर कब्जा बनवाए हुए हैं। जब आरटीआई में जवाब मांगा तो वह भी नहीं दिया। आरोप लगाया कि जमीन कब्जाने में एक अमित पुत्र ओमकार निवासी प्रभातनगर मेरठ भी है, जो कि किसी तहसील में नायब तहसीलदार है। उसने सांठगांठ कर अनुसूचित जाति के लोगों की भी जमीन हड़प रखी है। जिसमें तहसीलदार मवाना का संरक्षण प्राप्त है। हालात ये है कि पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से आए दिन किसी न किसी अनुसूचित जाति के व्यक्ति की जमीन पर कब्जा हो जाता है।
प्रदर्शनकारियों ने मांग उठाई कि जलालपुर जोरा की जमीन की पैमाइश कराई जाए, लेकिन इसमें कोई बड़ा अधिकारी शामिल हो। इसके साथ ही तहसीलदार मवाना और नायब तहसीलदार अमित की संपत्ति की भी जांच कराई जाए।