संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में अधिकारियों ने सुनी जन समस्याएं।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस एडीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों ने समाधान दिवस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान कुल 107 समस्या आई है जिसमें 17 समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस दौरान एडीएम ने बाकी अन्य समस्याओं का पारदर्शिता के साथ समाधान कराए जाने के निर्देश दिए। बता दे की महीने के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को तहसील प्रांगण में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
इसी के चलते एडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ आशीष शर्मा ने समाधान दिवस में समस्या लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया तथा अन्य समस्याओं के लिए अधीनस्थों को पारदर्शिता के साथ समस्याओं का निस्तारण कराए जाने के लिए निर्देशित किया समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।