मवाना। यूपी शासन के निर्देशों पर एडिशनल सीएमओ डाक्टर कांति प्रसाद ने शुक्रवार को मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।
इस दौरान एसीएमओ ने सीएचसी परिसर में स्थित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और साथ ही साथ एमरजेंसी, जनरल वार्ड, पीकू वार्ड में पहुंचकर भी व्यवस्थाएं परखी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसीएमओ कांति प्रसाद ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल शर्मा एवं चिकित्सक अधीक्षक डॉ अरूण कुमार से वार्डो में पहुंचकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ए
डिशनल सीएमओ डॉक्टर कांति प्रसाद के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिलने पर संतोष जताते हुए चिकित्सको को धन्यवाद दिया और मरीजों का समय से चैक अप करने एवं निशुल्क दवाई उपलब्ध कराने के आदेश दिए। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में 2025 तक पूरे देश को टीबी मुक्त देश घोषित किए जाने पर एडिशनल एसीएमओ डाक्टर कांति प्रसाद ने कहा कि डोर टू डोर अभियान चलाकर टीबी ग्रस्त मरीजों का टीम द्वारा डाटा एंट्री की जा रही है और उनका प्राथमिक उपचार दिलाया जाएगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए एसीएमओ ने बताया की यूपी स्वास्थ्य विभाग हैडक्वार्टर के निर्देशों पर सभी सीएचसी व पीएचसी पर अलग अलग टीमों द्वारा मॉकड्रिल कराई जा रही है। मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मॉकड्रिल में सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद पाई गई हैं। मॉकड्रिल के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अरुण व बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल शर्मा मौजूद रहे ।