- सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक हुई भारी बारिश ने अस्त व्यस्त किया जनजीवन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बिजली बंबा बाईपास स्थित पर्ल रेजीडेंसी के लोगों ने सोमवार को हुई झमाझम बारिश शायद ही अपनी जिंदगी में देखी होगी। सोमवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। यहां कितनी तेज बारिश हुई, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोसाइटी के बेसमेंट तक में पानी भर गया। जिसके चलते यहां रहने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने किसी तरह से दो पंप लगवाए और पानी निकालने की कोशिश की। लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद पानी निकला गया। जिसके बाद लोगों ने राहत के साथ ली।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार करवट ले रहा है। कभी उमर भरी गर्मी लोगों को परेशान करते दिख रही है। तो कभी अचानक होने वाली झमाझम बारिश से मौसम सुहाना भी हो रहा है। लेकिन इन सबके बीच सोमवार शाम अचानक आई झमाझम बारिश बिजली बंबा बाईपास स्थित पर्ल रेजीडेंसी के लोगों के लिए आफत साबित हुई।
झमाझम बारिश होने के चलते रेसीडेंसी के बेसमेंट में कई फुट तक पानी भर गया। जिसके चलते लिफ्ट को भी बंद करना पड़ा। लिफ्ट की रख-रखाव करने वाले कर्मचारी शौवीर सिंह ने बताया कि अचानक हुई झमाझम बारिश का पानी लिफ्ट तक में घुस गया। जिससे यहां रहने वाले लोगों को खासी परेशानी तो हुई ही, साथ ही बेसमेंट में भरे बारिश के पानी को निकालने के लिए दो-दो पंपों को सहारा लेना पड़ा। जो सोसायटी के लोगों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं दिखा। गनीमत रही कि यहां बारिश के दौरान गाड़ियां नहीं खड़ी थी। बारिश होने के बाद अगर गाड़ियों में पानी भर जाता, तो गाड़ियों में बड़ा नुकसान होने की पूरी संभावना थी।
वहीं दूसरी ओर झमाझम बारिश होने से गंगानगर, शास्त्री नगर, सेंट्रल मार्केट, भूमिया का पुल, मलियाना, श्याम नगर, पिलोखड़ी रोड, जत्तीवाड़ा, सद्दीक नगर, दिल्ली रोड, बागपत रोड़, माधवपुरम, सदर, रजबन, लालकुर्ती आदि इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन तक मौसम खुशगवार बना रहेगा और रूककर बारिश होती रहेगी।