Friday, May 9, 2025
Homeशहर और राज्यउत्तर प्रदेशऑपरेशन सिंदूर से हमारी बहनों को मिलेगा न्याय: शहाबुद्दीन

ऑपरेशन सिंदूर से हमारी बहनों को मिलेगा न्याय: शहाबुद्दीन

– भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों को खत्म करके पाकिस्तान से लिया बदला


बरेली। ऑपरेशन सिंदूर पर देश का हर नागरिक खुश है। भारतीय सेना के शौर्य की हर कोई तारीफ कर रहा है। बरेली में आॅल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने कहा जिस तरह से निर्दोष हिंदू बहनों का सुहाग उजाड़ा गया था। उसके बाद पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर ने उन बहनों का दुख कम करने का काम किया है। भारतीय सेना ने आतंकियों को सुहाग उजाड़ने की सजा दी है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से बदला ले लिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने पर आॅल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय सेना और भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान हमेशा से आतंकियों को पालता पोसता है। पाकिस्तान हमारे देश हिंदुस्तान पर हमला करवाता है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि इन आतंकी गतिविधियों में हमारे देश का जानमाल का हानि होती है। पहलगाम के हुई घटना के पीछे पूरी तरह से पाकिस्तान ही कुसूरवार है। उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का स्वागत करते हुए भारतीय सेना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक इस तरह की कार्रवाई के इंतजार में था। इस कार्रवाई से देश का हर नागरिक बेहद खुश है।

उन्होंने कहा यही सही समय है जब पीओके पर भारत अपने कब्जे में ले सकता है। अब अखंड भारत बनाने का समय आ गया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments