ज्ञान प्रकाश, मेरठ। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। क्रांतिधरा के मतदाता एक नहीं चार लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। मेरठ हापुड़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और बागपत के उम्मीदवार मेरठ के वोटरों को लुभाने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा देते है।
इस बार चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या बढ़कर 26 लाख 72 हजार 68 हो गई है, जिनमें 14 लाख 41 हजार 975 पुरुष मतदाता और 12 लाख 29 हजार 889 महिला मतदाता हैं। थर्ड जेंडर के 204 मतदाता और 9827 सर्विस मतदाता हैं। जिले का मतदाता लिंगानुपात 853 है। मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र मतदाताओं की संख्या के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है, जहां 4.91 लाख से अधिक मतदाता हैं। आजादी के बाद पहली बार 20 लाख के करीब (19.87 लाख से अधिक) मतदाता मेरठ-हापुड़ क्षेत्र के सांसद का चुनाव करेंगे।
1169 मतदान केंद्रों के 2758 बूथों पर होगा मतदान होगा। जिले में चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1169 मतदान केंद्रों में बनाए गए 2758 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। 609 बूथों को क्रिटिकल घोषित किया गया है। कुल 2758 बूथों में से 1394 बूथों का चयन वेबकास्टिंग के लिए किया गया है। 78 गांवों को संवेदनशील माना गया है।जिले में विधानसभा की कुल सात सीटें हैं। खास बात यह है कि यह सीट चार अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में आती हैं। मसलन मेरठ कैंट, मेरठ नगर, मेरठ दक्षिण और किठौर मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट के तहत आती हैं। जबकि हस्तिनापुर विधानसभा सीट बिजनौर का हिस्सा है, सरधना मुजफ्फरनगर और सिवालखास विधानसभा सीट बागपत लोकसभा सीट का हिस्सा है। मुजफ्फरनगर और बिजनौर में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा और मेरठ व बागपत में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
कहां कितने मतदाता
किठौर- 3,67,504
मेरठ कैंट- 4,36,527
मेरठ शहर- 3,13,542
मेरठ दक्षिण-4,93,755
हापुड़ -3,77,934
थर्ड जेंडर-138
कुल मतदाता-19,89,262