- महत्वपूर्ण पदों पर विराजमान है महिला अधिकारी
मौके की नजाकत
मेरठ। नारी तुम केवल श्रद्धा हो, विश्वास रजत नग पल तल में, पीयूष श्रोत सी बहा करो जीवन के सुंदर समतल में। महान कवि जय शंकर प्रसाद की इन खूबसूरत पंक्तियों को वर्तमान समय में मेरठ की क्रांतिधरा में महत्वपूर्ण पदों पर तैनात महिला अधिकारी बखूबी साकार कर रहीं है।
मेरठ में हमेशा से प्रतिभाशाली और सशक्त महिला अधिकारियों की तैनाती होती रही है। पूर्व में एसएसपी अंजू गुप्ता, डीएफओ अदिति शर्मा, एसएसपी मंजिल सैनी, सीडीओ के पद पर कार्य कर चुकी अंशुली आर्य, पीसीएस प्रीति शुक्ला, टॉप आईएएस अनीता चिकारा जैसी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा से लोहा मनवाया है। वर्तमान समय में भी ऐसी महिला अधिकारी विभाग का नाम रोशन कर रही हैं।
सेल्वा कुमारी जे
मेरठ मंडल की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे मूल रूप से चेन्नई की रहने वाली हैं। वह 2006 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से बैचलर आॅफ आर्किटेक्चर की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से मास्टर आॅफ पब्लिक पॉलिसी में डिग्री हासिल की।
ईशा दुहन
तेज तर्रार आईएएस ईशा दुहन को पीवीवीएनएल एमडी बनाया गया है। ईशा दुहन 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी। वह बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं। उन्होंने वी चैत्रा की जगह ली है जो यहां से अलीगढ़ कमिश्नर बन कर गई हैं। उन्होंने ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करने के लिए तैयारी शुरू की थी। ईशा दुहन मेरठ में 5 जुलाई 2018 से 11 फरवरी 2021 तक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, 21 फरवरी से 20 अगस्त 2023 तक अपर आयुक्त मेरठ मंडल रह चुकी है। इससे पहले एसडीएम मेरठ भी रह चुकी हैं।
नुपुर गोयल
मेरठ की मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एक योग्य और दक्ष अधिकारी मानी जाती हैं। यूपीएससी परीक्षा के चार प्रयासों में असफल रहीं नूपुर ने साल 2019 में अपने अंतिम प्रयास में 11 रैंक हासिल कर यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। नूपुर गोयल क जन्म और पालन-पोषण दिल्ली के नरेल में हुआ। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की थी।
शुचिता सिंह
पीपीएस अधिकारी शुचिता सिंह पुलिस विभाग की एक तेज तर्रार अधिकारी के रूप में अपना प्रभाव जमा रही है। सीओ ब्रह्मपुरी जैसे चुनौतीपूर्ण सर्किल से शुरूआत करने वाली शुचिता सिंह वर्तमान समय में सीओ दौराला के पद पर कार्यरत है।
आशा चौधरी
बेसिक शिक्षा अधिकारी के रूप में तैनात आशा चौधरी के ऊपर प्राइमरी और बेसिक स्कूलों के गुणवत्ता को सुधारने की अहम जिम्मेदारी है और और इसका वो निर्वाहन भी कर रही है।