- कार सवार 4 लोगों की मौत की खबर,
- अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बस
उत्तर प्रदेश: मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बस और कार की टक्कर हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
SSP शैलेश कुमार पांडे ने कहा, “…आज सुबह एक बस और कार की आपस में टक्कर हो गई। जांच में बताया जा रहा है कि बस का टायर फटा और उसका संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई। दोनों वाहनों में आग लग गई…बस में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और कार में सवार 5 लोग झुलस गए…मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है…”
#WATCH मथुरा: SSP शैलेश कुमार पांडे ने कहा, "…आज सुबह एक बस और कार की आपस में टक्कर हो गई। जांच में बताया जा रहा है कि बस का टायर फटा और उसका संतुलन बिगड़ गया और पीछे से आ रही कार उससे टकरा गई। दोनों वाहनों में आग लग गई…बस में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकल गए और कार में सवार 5… https://t.co/5OlxsqoXlU pic.twitter.com/USCbiY1FaI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया। सीएम योगी के दफ्तर के सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा गया – सीएम योगी ने जनपद मथुरा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
सीएम ने ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देशित किया है।