लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में स्क्रैप के गोदाम में लगी आग लाखों का सामान जला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित गांव अल्लीपुर में एक स्क्रैप के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग से गोदाम में मौजूद लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। सूचना पाकर गोदाम का मालिक मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।
गांव जाहिदपुर के रहने वाले रहीसु का गांव अलीपुर में स्क्रैप का गोदाम है शनिवार दोपहर गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आग से गोदाम में मौजूद करीब दो लाख रुपए का स्क्रैप जलकर राख हो गया। गोदाम में आग लगने की सूचना गोदाम के मालिक रहीसु को मिली, सूचना मिलते ही रहीसु गोदाम पर पहुंचा और उसने दमकल विभाग को आग लगने की जानकारी दी। सूचना पाकर एक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
गोदाम मालिक का कहना है कि उसके गोदाम में करीब दो लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया है। वही दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।