शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। जनपद में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को सरधना में सुबह एक टेक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और फैक्ट्री के आसपास का इलाका खाली कराया। वहीं मेरठ से भी कई दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। फिल्हाल आग पर काबू पा लिया गया है।
सरधना के मोहल्ला किला खेवान स्थित समर पुत्र अंसारी पुत्र अब्दुल अंसारी की टेक्सटाइल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। विकराल आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर कई घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
वहीं समर अंसारी ने जानकारी देते बताया कि सुबह 3 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।