Tuesday, April 15, 2025
HomeCRIME NEWSमेरठ: उपचार के दौरान विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ...

मेरठ: उपचार के दौरान विवाहिता की मौत, ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

  • दहेज की डिमांड पूरी न होने पर जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप
  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
  • पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की उपचार के दौरान मौत हो गई। विवाहिता 8 दिन से अस्पताल में भर्ती थी। आरोप हैं कि उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते जहरीला पदार्थ पिला दिया था और अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे। वही आज यानि शनिवार सुबह विवाहिता की मौत होने की जानकारी मिलने पर उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

गांव ईसापुर निवासी सुहैल ने बताया कि उसकी बहन कनीज हादी उर्फ बुशरा का निकाह लोहियानगर के-ब्लॉक निवासी अमन जैदी के साथ हुआ था। आरोप है शादी के बाद ससुराल वाले 10 लाख रुपये और क्रेटा कार की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर 15 दिसंबर 2023 को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो रिश्तेदारों ने मिलकर दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।

15 अगस्त 2024 को आरोपियों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। बिरादरी के लोगों की पंचायत में आरोपियों ने माफी मांगकर दोबारा ऐसा न होने का भरोसा दिलाया।

आरोप है कि बुधवार को आरोपियों ने बुशरा के साथ फिर से मारपीट की और जबरन कीटनाशक पिला दिया। आरोपी उसे फैमिली हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती कराकर फरार हो गए थे।

जहां शनिवार को बुशरा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी मिलते ही है उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया।

परिवार वालों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments