Home उत्तर प्रदेश Meerut एक ही मंडप के नीचे हुए फेरे और पढ़ाया निकाह

एक ही मंडप के नीचे हुए फेरे और पढ़ाया निकाह

0
  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 47 हिंदू और 91 मुस्लिम जोड़े बंधे शादी के बंधन में।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत भगवती फार्म हाउस, गोकुलपुर गढ़ रोड मेरठ में 47 हिंदू और 91 मुस्लिम जोड़ों को लाभान्वित कर विवाह बंधन में बांध गया। कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल, माछरा के ब्लॉक प्रमुख अशोक त्यागी मुख्य अतिथि रहे और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर सरोजनी अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब व्यक्तियों हेतु उपयोगी बताते हुए वर-वधू को उनके सुखमय गृहस्थ जीवन हेतु शुभ आशीर्वाद दिया।

मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एवं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ राजेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक अनोखी पहल के रूप में वन विभाग की ओर एक-एक फलदार पौधा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को एक परिवार नियोजन किट दिलवाई गयी। उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी जोड़ो को परिवार नियोजन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी साथ ही किट में प्रेंगनेन्सी टैस्ट सहित सभी परिवार नियोजन उपाय हेतु दी गयी। सामग्री के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया।

वन विभाग की तरफ से संचालित वृक्षारोपण वृह्द कार्यक्रम के तहत सभी नवविवाहित जोड़ो को एक-एक फलदार पौधा दिया गया।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, पी.डी, डी.आर.डी.ए. सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी(सक) व समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here