– बीच सड़क पर पिता कर रहा था अपनी बेटी की पिटाई।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर स्थित एल ब्लॉक में गुरुवार देर शाम एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को बीच सड़क पर पीटा। इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक महिला और एक युवक से भी उसने मारपीट की।
एल ब्लॉक निवासी मंजू और सुमित ने लोहियानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कॉलोनी का ही एक व्यक्ति अपनी बेटी से किसी बात को लेकर मारपीट कर रहा था। जब वे दोनों उसे बचाने पहुंचे, तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। आरोपी ने महिला मंजू के बाल पड़कर उसे सड़क पर घसीटा। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों ने किसी तरह पीड़ितों को आरोपी से छुड़ाया।
बताया जा रहा है कि आरोपी पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में था और बेटी से झगड़ रहा था। मंजू और सुमित की तहरीर पर लोहियानगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की है और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।


