Stock market: आज शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में फिर से तेजी लौट आई है… घरेलू शेयर बाजार नए उच्च स्तर के रिकॉर्ड के साथ सप्ताह की शुरुआत करने के बाद आज मंगलवार को भी रैली की राह पर है। रिकॉर्ड उच्च स्तर के कारण बाजार में मुनाफावसूली का प्रेशर दिख रहा था, जिसके चलते दोनों प्रमुख सूचकांकों बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की. हालांकि कुछ ही देर में बाजार ने शानदार वापसी की।
सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 84,860 अंक पर खुला. निफ्टी की शुरुआत 18 अंक के हल्के नुकसान में 25921.45 अंक पर हुई. कुछ देर के कारेाबार में सेंसेक्स 150 अंक तक गिर गया था. सुबह 9:55 बजे सेंसेक्स करीब 90 अंक की तेजी के साथ 85,017 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स पहली बार 85 हजार अंक के पार निकलने में कामयाब हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 33 अंक के फायदे में 25,975 अंक के पास था।
घरेलू बाजार में कारोबार शुरू होने से पहले कारोबार में दबाव रहने के संकेत मिल रहे थे। प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 70 अंक के नुकसान में 84,860 अंक के पास कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी लगभग 18 अंक के नुकसान में 25,920 अंक के पास आ गया था. हालांकि सुबह गिफ्ट सिटी में निफ्टी का वायदा लगभग 75 अंक के शानदार प्रीमियम के साथ 25,990 अंक पर कारोबार कर रहा था।
रिकॉर्ड के साथ यह सप्ताह शुरू हुआ
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार ने सोमवार को सप्ताह की शानदार शुरुआत की. सोमवार को सेंसेक्स 384.30 अंक (0.45 फीसदी) की तेजी के साथ 84,928.61 अंक पर बंद हुआ. उससे पहले इंट्राडे में सेंसेक्स ने 84,980.53 अंक का नया ऑल टाइम हाई बनाया. वहीं निफ्टी50 ने इंट्राडे में 25,956 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया. कारोबार समाप्त होने के बाद 148.10 अंक (0.57 फीसदी) की बढ़त लेकर 25,939.05 अंक पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजार में दिख रही है तेजी
अमेरिकी बाजार सोमवार को मजबूत बंद हुए. वॉल स्ट्रीट पर डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.15 फीसदी की हल्की तेजी में बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.28 फीसदी की और टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक में 0.14 फीसदी की मामूली तेजी आई. आज मंगलवार को एशियाई बाजार में भी तेजी दिख रही है. सार्वजनिक अवकाश के बाद खुला जापान का निक्की 1.47 फीसदी और टॉपिक्स 1 फीसदी चढ़ा हुआ है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.6 फीसदी और कोस्डैक 0.68 फीसदी के फायदे में है. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 2.18 फीसदी और मेनलैंड चीन का शंघाई कंपोजिट 1 फीसदी मजबूत है।
शुरुआती कारोबार में बड़े शेयरों को नुकसान
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर ज्यादातर शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, कोटक बैंक जैसे शेयर सबसे ज्यादा गिरे हुए हैं और 1 फीसदी तक के नुकसान में हैं. आईटी शेयरों में इंफोसिस के अलावा टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा में भी गिरावट है. दूसरी ओर मेटल स्टॉक बाजार को सहारा दे रहे हैं. टाटा स्टील 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत है. जेएसडब्ल्यू स्टील करीब 1.80 फीसदी के फायदे में है।