मेरठ। सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अन्तर्गत स्थापित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अप्रैल-2024 से आरम्भ होने वाले एक वर्षीय सत्र के लिए कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम्प्यूटर संचालन, हिन्दी टंकण एवं आशुलिपि, सचिवालय पद्धति, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी एवं बहीखाता का अध्ययन कराया जायेगा। यह प्रशिक्षण सुविधा नि:शुल्क प्रदान की जायेगी। इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि करना है। उक्त प्रशिक्षण में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी भी करायी जाती है।
उक्त प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी को कम से कम इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण व हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है। प्रवेश के समय अभ्यर्थी की आयु01-04-2024 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पॉंच वर्ष की छूट अनुमन्य है। कुल स्वीकृत पदों का 03 प्रतिशत पद उक्त वर्गों के विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। हिन्दी आशुलिपि/ टंकण/कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी। विगत छ: वर्षो में कुल 103 अभ्यर्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कुल 39 सीटें स्वीकृत हैं। इसका 20 प्रतिशत अतिरिक्त प्रवेश किया जा सकता है। इसमें अनुसूचित जाति/जनजाति की 30 एवं अन्य पिछडी जाति कि 9 सीट आरक्षित है। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप सेवायोजन कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, पंजीयन कार्ड की छायाप्रतियां एवं स्व: पता लिखा लिफाफा, डाक टिकट सहित संलग्न कर सेवायोजन कार्यालय मेरठ में 23 मार्च 2024 के अपराह्न 3 बजे तक कक्ष संख्या 21 एवं 22 में जमा कर सकते है।
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के पुरूष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 मार्च 2024, अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 मार्च 2024 व अन्य पिछडे वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मार्च 2024 को प्रात: 10.30 बजे स्थान-क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ में आयोजित किया जायेगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी समस्त मूल प्रमाण पत्र साथ लायेंगे। इस हेतु किसी भी प्रकार का कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।