– दमकल की 7 गाड़ियों ने 2 घंटे की मशक्कत से पाया काबू
गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग के कारण आसपास काला धुआं छा गया था। गोदाम के आसपास रिहायशी इलाका था, जिस कारण दमकल विभाग को मशक्कत करनी पड़ी।
गाजियाबाद के चीफ फायर आॅफिसर राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन साहिबाबाद को सूचना मिली कि राजीव कॉलोनी तुलसी निकेतन में कबाड़ के गोदाम में आग लग गई है। आग की सूचना पर फायर स्टेशन साहिबाबाद से दो फायर टैंकर रवाना किए गए। मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने देखा कि आग तेजी से फैल रही है। आग पर काबू पाने के लिए तीन फायर टैंकर फायर स्टेशन वैशाली और दो फायर टैंकर फायर स्टेशन कोतवाली से भी मंगवा गए।
आग बेहद भीषण थी और पूरे गोदाम में फैल गई थी। आग की लपटें और काला धुआं बहुत तेज था। आसपास में रिहायशी इलाका भी था। डर इस बात का भी था कि कहीं आग वहां तक न पहुंच जाए। दमकल कर्मियों ने आनन-फानन में आग पर काबू पाया। हौज लाइन फैलाकर पानी के जरिए आग पर काबू पाया गया। आग किन कारणों से लगी इसका पता अभी नहीं चल पाया है।