शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार को महर्षि वाल्मीकि सेना के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क से डीएम कार्यालय तक एक प्रदर्शन एवं पदयात्रा कर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्र सरकार एंव प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, एक अगस्त, 2024 को अनुसूचित जाति आरक्षण में दिये गये सुप्रीम कोर्ट के आदेश कि वंचित जातियों को आरक्षण का लाभांवित सके। इसलिए राज्य सरकार वंचित जातियों की सूची बनाकर वाल्मीकि जाति को पृथक आरक्षण की व्यवस्था करे।

गौतम रामचन्द्र वाल्मीकि ने कहा कि एक वर्ष बीत जाने के उपरान्त भी उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं किया। जिसके चलते वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त है। प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू रौंदिया ने कहा कि सीएम योगी एक न्याय प्रिय मुख्यमंत्री है और सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति के हित में सोचते हैं। हमें सरकार से अपेक्षा है कि बहुत जल्द सुप्रीमकोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश में भी सरकार वंचितों के आरक्षण की व्यवस्था करेंगे। ताकि, वाल्मीकि समाज भी आरक्षण का लाभ ले सके।
उन्होंने कहा कि 18 सितम्बर-2024 को भी प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली एंव मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के नाम भी ज्ञापन दिया जा चुका है। इसके उपरान्त भी वाल्मीकि समाज के हित में पारित आदेश लागू करने के आदेश नहीं किये हैं। लेकिन अब सरकार इस मामले में देर न लगाएं।
इस दौरान टीसी मनोठिया, सुभाष गोस्वामी, शिवकुमार नाज, राजकुमार सौदे, सतीश कुमार छजलाना, मौनी चिण्डालिया, बिजेन्द्र आर्य, राजकुमार सिर्द्धाथ, प्रिंस बिडला, अर्जुन करोतिया, राजीव कात्या, प्रवीन गहलोत, मनोज खोब, नरेश वैद, दीपक मनोठिया, राकेश कोटा, पूनम वाल्मीकि, मुन्नी देवी, शुभम, कृष्ण वैद पार्षद, अक्षय बेनीवाल, नरेन्द्र सागर, सन्तोष कुमार, संदीप ऊँटवाल आदि मौजूद रहे।


