Monday, October 13, 2025
HomeAccident NewsMaharajganj Accident: तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की टक्कर में तीन...

Maharajganj Accident: तेज रफ्तार का कहर, दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत

  •  चौथा गंभीर रूप से घायल, नहीं लगाया हुआ था हेलमेट।

महाराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सेमरा चंदौली के पास तेज रफ्तार बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने हुए थे। जानकारी के अनुसार, पहली बाइक पर भिटौली थाना क्षेत्र के परसा खुर्द निवासी तबारक 25 और अरमान 23 परतावल से अपने घर परसा खुर्द जा रहे थे। दूसरी बाइक पर नगर पंचायत परतावल महंत अवैद्यनाथ नगर वार्ड निवासी चचेरे भाई राजन 22 और आनंद 24 महराजगंज से वापस परतावल आ रहे थे।

परतावल महराजगंज मार्ग पर सेमरा चंद्रौली गांव के पास दोनों बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें राजन, आनंद और तबारक की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अरमान को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ।

श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है। घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

उधर, घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा भी मौके पर पहुंचे। घटनाक्रम से अवगत होने के बाद मृतक परिजनों की हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments