Saturday, April 19, 2025
Homeदेशमहाकुंभ क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित

महाकुंभ क्षेत्र नो व्हीकल जोन घोषित

प्रयागराज। महाकुंभ क्षेत्र आज और कल यानी 15 और 16 फरवरी को नो व्हीकल जोन रहेगा। शनिवार-रविवार की छुट्टी रहने की वजह से महाकुंभ में फिर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने का अनुमान है, जिसके देखते हुए प्रशासन की तरफ से पहले से एहतियात बरतते हुए ये तैयारी की गई है। इन दो दिनों तक अब मेला क्षेत्र में कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकेगी। बाहर से आने वाले वाहनों को प्रयागराज सीमा क्षेत्र पर बनी पार्किंग और होर्डिंग एरिया में रोका जाएगा।

प्रयागराज महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इस बीच वीकेंड के दोनों दिन मेला क्षेत्र में भारी भीड़ उमड़ने का अनुमान लगाया है, जिसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इस दौरान कोई भी पास भी मान्य नहीं होगा। पास वाले वाहनों को उचित पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि वीकेंड के दिन रोजाना एक एक करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments