शारदा रिपोर्टर मेरठ। ऊंचा सद्दीकनगर निवासी सोनू पुत्र हाजी छोटे उर्फ शमशाद ने गूलर वाली संकरी गली में करोड़ों रुपये कीमत का घर बना रखा है। लेकिन इसी घर के नीचे एक बड़े होलनुमा कमरे में लंबे समय से अवैध कटान का काम जारी था।
सुबह मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के बाद पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया। जैसे ही पुलिस अंदर पहुंची, हाजी छोटे और उसके परिवार के कई सदस्य मकान की छत से कूदकर फरार हो गए। अचानक हुई रेड से घर में भगदड़ मच गई।
अंदर का मंजर देखकर पुलिस भी दंग पुलिस जब घर के अंदर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। होल में बड़ी संख्या में कटे हुए पशु, ताज़ा मीट और अवैध कटान के उपकरण मिले।
बाहर से महल जैसा दिखने वाला यह घर अंदर से ‘मिनी कमेला’ में तब्दील था।
कई पुलिसकर्मियों ने बताया कि मकान की भव्यता देखकर कुछ पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि यहां ऐसा धंधा चल सकता है। लेकिन अंदर मिली सामग्री ने पूरे रैकेट की पोल खोल दी।
नाली में बहता खून बना सबूत, और फिर हुई छापेमारी
इंस्पेक्टर लिसाड़ीगेट अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इलाके में बह रही नाली से खून की तेज धारा देखकर मुखबिर ने उन्हें जानकारी दी।
पहले तो पुलिस को यकीन नहीं हुआ कि इतनी आलीशान बिल्डिंग में अवैध कटान हो सकता है, लेकिन रेकी कराई गई तो शक गहराता चला गया। इसके बाद पूरी टीम ने मकान पर छापा मारा।
पुलिस ने बरामद किया भारी मात्रा में मीट, आरोपियों की तलाश जारी मकान से क्विंटल में मांस बरामद,कटान के औज़ार जब्त, मकान मालिक व परिवार फरार, पुलिस ने आसपास CCTV भी खंगालना शुरू किया
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और इस बात की भी जांच कर रही है कि अवैध मीट की सप्लाई कहां–कहां होती थी।