– इकलौते बेट को बर्थडे पर बुलेट दिलाई, उससे ही मौत, बहन को स्कूल छोड़कर घर आ रहा था
लखनऊ। बस ने बुलेट सवार 11वीं के छात्र और उसके दोस्त को रौंद दिया। 11वीं के छात्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है। शुक्रवार सुबह छात्र अपनी बहन को स्कूल छोड़कर दोस्त के साथ घर लौट रहा था। घर से कुछ दूर पहले ही बस चालक ने बैक करते समय दोनों को कुचल दिया।
आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे तो देखा कि 11वीं के छात्र वैभव की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि उसका दोस्त शाश्वत सड़क पर तड़प रहा था। हादसे के बाद बस ड्राइवर भागने लगा, लेकिन एक आॅटो चालक ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। वैभव को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा आशियाना थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सवा 7 बजे हुआ।
वैभव स्टेला मॉरिस इंटर कॉलेज में पढ़ता था। बताया जा रहा है कि वैभव के हाईस्कूल में अच्छे नंबर आने के बाद उसके वकील पिता संतोष कुमार ने बुलेट गिफ्ट करने का वादा किया था। 22 दिन पहले वैभव का जन्मदिन था। आज उसी बुलेट पर उसकी जान चली गई। वैभव घर का इकलौता बेटा था।
संतोष कुमार मूल रूप से बिहार का रहने वाले हैं। वह आलमबाग के मधुवन नगर में परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस ने पंचनामा भरकर छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही थी, लेकिन पिता ने पोस्टमॉर्टम करवाने से मना कर दिया। आशियाना रऌड छत्रपाल सिंह ने बताया कि परिजन की सहमति पर मृतक छात्र वैभव के शव का पंचनामा कर शव को उन्हें सौंप दिया गया है। परिजन इस मामले पर कोई विधिक कार्रवाई नहीं चाहते हैं।
हेलमेट ले गया था लेकिन दोस्त को दे दिया
लोगों ने बताया- वैभव रोज बुलेट चलाता था। नाबालिग होने से अभी उसका डीएल नहीं बना था। बुलेट के साथ हेलमेट भी उसे दिया गया था। आज भी वह हेलमेट ले गया था लेकिन उसने हेलमेट दोस्त शाश्वत को दे दिया था। बस से टकराने के बाद वैभव की मौके पर मौत हुई।
बस ड्राइवर को लोगों ने स्कूल में बैठाया
वैभव बहन को स्कूल में भेजने के बाद जैसे ही 50 मीटर बढ़ा होगा किसी सामने खड़ी बस अचानक बैक होने लगी। वह बुलेट रोक पाता कि उससे पहले ही बस से जा टकराया। उसने हेलमेट नहीं पहन रखा था जिससे हादसे में उसकी जान चली गई। उसी का हेलमेट लगाए बैठा शाश्वत बच गया। इस हादसे के बाद बस ड्राइवर भागने लगा लेकिन एक आॅटो ड्राइवर ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर स्कूल में ही बैठा रखा है।



