– पहले ट्रैक्टर-टैंकर को मारी टक्कर, उसके बाद बाइक को टक्कर मार खाई में गिरी, 19 घायल
लखनऊ। काकोरी में बेहता नदी पुल के पास बृहस्पतिवार की शाम तेज रफ्तार रोडवेज बस 45 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बस में कुल 44 यात्री सवार थे। इनमें चालक व परिचालक समेत 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी काकोरी में प्रारंभिक इलाज के बाद घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेकर अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार देर शाम कैसरबाग डिपो की बस लेकर चालक अनिल कुमार वर्मा हरदोई से लखनऊ लौट रहे थे। हादसे में घायल परिचालक मो. रेहान के मुताबिक बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे एक बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर-टैंकर सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया। वहां से गुजर रही रोडवेज बस ट्रैक्टर-टैंकर से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। रफ्तार में होने के कारण बस ने आठ बार पलटी खाई। बस के पहिए ऊपर हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई।
कड़ी मशक्कत के बाद बस को सीधा कर जेसीबी और क्रेन की मदद से बस का हिस्सा काटा गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ के अलावा डीएम, पुलिस आयुक्त, कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। बस में फंसे लोगों को निकालकर घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया। यहां पीलीभीत निवासी बाबू राम व जगदीश, मथुरा निवासी नरदेव, बदायूं निवासी संजीव व लखनऊ के काकोरी बुधड़िया निवासी दिलशाद को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं प्रत्यक्षदर्शी साहा ने बताया कि वह राजाजीपुरम से कार से आ रहे थे। बस तेज रफ्तार में थी। बस ने आगे जा रहे ट्रैक्टर- टैंकर को पहले टक्कर मारी। इसके बाद बाइकसवार को चपेट में लेते हुए गड्ढे में जा गिरी।
हादसे में दो बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए। बस के नीचे बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, एक व्यक्ति बस की चपेट में आकर उसके बाएं हिस्से में फंस गया। घटना के करीब 50 मिनट बाद जब जेसीबी की मदद से बस को निकाला गया तो शव उसी में चिपका मिला। शव के चिथड़े उड़ गए थे।
बस हादसे के कई घायल एंबुलेंस और पुलिस के पहुंचने से पहले खुद ही अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। कुछ लोग ग्रामीणों की मदद से सीएचसी तक पहुंचे। एक घायल को स्कूटी पर लादकर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। बाद में एंबुलेंस की मदद से घायलों की सीएचसी और फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। कई यात्री मामूली चोटिल थे जो प्रारंभिक उपचार के बाद घर चले गए। डीएम विशाख जी के मुताबिक हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल के अलावा सीएचसी और ट्रॉमा सेंटर पर मौजूद है।
गंभीर रूप से घायल दो लोगों को पहले सीएचसी काकोरी में भर्ती कराया गया था। घायलों की हालत बिगड़ता देख उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर करने की तैयारी की गई। इसके लिए पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। इसके बाद घायलों का इलाज शुरू किया जा सका।
ये रही घायलों की सूची
इरशाद हुसैन (60) निवासी दुबग्गा, अनुराग (28) निवासी हुलालखेड़ा, मोहनलालगंज, अरविंद कुमार अवस्थी (56) निवासी आलमनगर, संजय (30) निवासी दुगौली काकोरी, राजेश मौर्या (35) निवासी गनेशपुर संधना, सीतापुर, बसंत देवी (40) निवासी बालाजी खेतई, हरदोई, संजीव प्रकाश श्रीवास्तव (50) निवासी न्यूहैदरगंज कैंपल रोड बालागंज, अरुण कुमार निवासी रश्मिखंड, भरत कुमार निवासी त्रिवेणीनगर, दिनेश (40) शारदानगर, आशियाना, सुहैल अहमद निवासी गढ़ी कनौरा, दुर्गेश (40) निवासी पूरे बैजू गुरबक्सगंज रायबरेली, राकेश निवासी कठबारा बीकेटी, शुभाजीत मुखर्जी निवासी रुचिखंड (40) निवासी इंदिरानगर, अविरल वर्मा (29) निवासी प्रगति नगर कोतवाली देहात हरदोई, अनूप कुमार निवासी मौलवीगंज, अनुज राज निवासी मौलवीगंज, बस चालक अनिल कुमार (45) निवासी श्रृंगारनगर परिचालक मोहम्मद रेहान।