नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड टीचर भर्ती 2025 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। आवेदनकर्ता हॉल टिकट तुरंत ही यूपीपीएससी की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉग इन डिटेल दर्ज करनी होगी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से दी गई डिटेल के मुताबिक एलटी ग्रेड टीचर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 6, 7 एवं 21 दिसंबर 2025 और 17, 18, 24, 25 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि अभी एडमिट कार्ड केवल 6 एवं 7 दिसंबर की परीक्षा के लिए जारी हुए हैं, अन्य डेट्स की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जल्द ही जारी किये जायेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
यूपी टीचर भर्ती एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
होम पेज पर रिक्रूटमेंट डैशबोर्ड में एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आपको जिस विषय/ पद के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है उससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
नए पेज पर कैंडिडेट ओटीआर नंबर, डेट आॅफ बर्थ, जेंडर सेलेक्ट करके कैप्चा कोड भरकर क्लिक करें।
अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।



