Home Sports News केएल राहुल को रिलीज कर सकती है एलएसजे टीम

केएल राहुल को रिलीज कर सकती है एलएसजे टीम

0

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने कप्तान केएल राहुल को मेगा आॅक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। टीम तेज गेंदबाज मयंक यादव को रिटेन कर सकती है, जहां उन्हें अच्छी-खासी रकम मिलने की उम्मीद है।

मयंक के अलावा टीम निकोलस पूरन और रवि बिश्नोई को भी रिटेन कर सकती है। बताया जा रहा है कि टीम ने नए मेंटॉर जहीर खान और हेड कोच जस्टिन लैंगर राहुल के आंकड़ों पर जोर डाला है, जिसमें यह बात निकलकर सामने आ रही है। कि राहुल ने ज्यादातर मैचों में स्लो बैटिंग की है, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा है। यही वजह है कि टीम अब उन्हें रिलीज करने का मन बना रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here