खुर्जा। मानसरोवर सरोवर कॉलोनी में बुजुर्ग महिला से सरेराह लूटपाट का मामला सामने आया है। बदमाश महिला के कान से कुंडल खींचते हुए नगदी समेत मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। लूट की घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
नगर स्थित मानसरोवर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला मीना ने बताया कि वह पर्स में रखे दूध के चार हजार रुपए देने दूधिया के पास देने जा रही थी। इस दौरान पीछे से अचानक पैदल आए दो बदमाशों ने उसको पकड़ कर कान से कुंडल निकाल लिए तथा पर्स में रखे चार हजार रुपए छीनकर फरार हो गए।
घटना के बाद महिला बेहोश होकर नीचे जमीन पर गिर पड़ी। लूटपाट की घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। सिटी कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।