Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत मंगलवार को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर प्रतिनिधियों को चुनने के लिए मतदान हो रहा है। इन सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो गई।
17:39 PM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: जानिए शाम पांच बजे तक किस राज्य में कितना रहा वोटिंग प्रतिशत
लोकसभा चुनाव के शाम पांच बजे तक वोटिंग प्रतिशत 60.19 रहा जिसमें असम – 74.86, बिहार – 56.01, छत्तीसगढ़ – 66.87, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव – 65.23, गोवा – 72.52, गुजरात – 55.22, कर्नाटक – 66.05, मध्य प्रदेश – 62.28, महाराष्ट्र – 53.40, उत्तर प्रदेश – 55.13 और पश्चिम बंगाल में 73.93 प्रतिशत रहा।
15:42 PM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 Live: तीन बजे तक 50.71 प्रतिश मतदान, जानिए किस राज्य में कितना पड़ा वोट
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। दोपहर तीन बजे तक असम में 63.08, बिहार – 46.69, छत्तीसगढ़ – 58.19, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव – 52.43, गोवा – 61.39, गुजरात – 47.03, कर्नाटक – 54.20, मध्य प्रदेश – 54.09, महाराष्ट्र – 42.63, उत्तर प्रदेश – 46.78 और पश्चिम बंगाल में 63.11 प्रतिशत तक मतदान हुआ।
तीसरे चरण में गोवा की 2, गुजरात की 25, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, मध्य प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, पश्चिम बंगाल की 4, दादर नगर हवेली और दमन दीव की सीटों पर जनता अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए वोटिंग मशीन के सामने है।
13:54 PM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 Live: 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
असम- 45.88%
बिहार- 36.69%
बंगाल- 49.27%
मध्यप्रदेश- 44.67%
गुजरात- 37.83%
उत्तरप्रदेश- 38.12%
कर्नाटक- 41.59%
छत्तीसगढ़- 46.14%
गोवा- 49.04%
महाराष्ट्र- 31.55%
गुजरात- 37.83%
11:41 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: 11 बजे तक बंगाल में सबसे ज्यादा 32.82% वोटिंग
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 11 बजे तक असम में 27.34 प्रतिशत, बिहार में 24.41 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 29.90 प्रतिशत, गोवा में 30.94 प्रतिशत, गुजरात में 24.35 प्रतिशत, कर्नाटक में 24.48 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 30.21 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 18.18 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 26.12 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
25.41% voter turnout till 11 am for phase 3 of #LokSabhaElections2024
Assam 27.34%
Bihar 24.41%
Chhattisgarh 29.90%
Dadra & Nagar Haveli And Daman & Diu 24.69%
Goa 30.94%
Gujarat 24.35%
Karnataka 24.48%
Madhya Pradesh 30.21%
Maharashtra 18.18%
Uttar Pradesh 26.12%… pic.twitter.com/GFTTusnfGe— ANI (@ANI) May 7, 2024
11:37 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: गौतम अडानी ने डाला वोट
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. उद्योगपति गौतम अडानी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर वोट डाला।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Adani group chairman Gautam Adani shows his inked finger after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad pic.twitter.com/XgmNY0ql1E
— ANI (@ANI) May 7, 2024
तीसरे चरण में कई दिग्गजों की साख दांव पर
आज का दिन कई लोकसभा सीटों के साथ ही कई राजनीतिक दिग्गजों के लिए भी खास है। तीसरे चरण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी चुनावी रण में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से तो कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के राजगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। डिंपल यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से चुनावी रण में हैं।
इनके अलावा मध्य प्रदेश के विदिशा में शिवराज सिंह चौहान, गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र के बारामती से एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले, और गुजरात की अहमदाबाद पूर्व सीट से बीजेपी के हसमुखभाई पटेल की किस्मत का फैसला भी आज ही ईवीएम में कैद हो जाएगा।
कब होगी अगले चरणों की वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?
आज तीसरे चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद चौथे चरण के लिए वोटिंग 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। 18वें लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।
11:26 AM (IST) • 07 May 2024
Election 2024 : कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा. ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दी है. हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे।
#WATCH कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "कर्नाटक में हमें बहुमत मिलेगा। ऐसी रिपोर्ट हमें आज हमारे कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार ने दिया है…हैदराबाद में भी अच्छी स्थिति है और बेंगलुरु में भी देखा जा रहा है, फाइनल डाटा मिलेगा तब हम बता पाएंगे।…..बीजेपी को रोकने के लिए… pic.twitter.com/jNGYYGCT6B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
10:44 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और डिंपल यादव ने वोट डाला. वोट डालने के बाद अखिलेश ने कहा, बीजेपी वाले जानबूझकर गर्मियों में वोट डलवाते हैं. जो गर्मियों में वोटिंग हो रही है, वो एक महीने पहले भी कराई जा सकती थी. अखिलेश ने कहा, ये वोट आपका जीवन बदल सकता है. सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोट डालें. यही वोट संविधान को मजबूत करेगा. जितना ज्यादा वोट डाला जाएगा, उतना ही लोकतंत्र पर भरोसा बढ़ेगा. यही वोट जीवन में बदलाव लाता है. जुमला, धोखा, झूठ का नाम ही गारंटी है. न किसान की आय दोगुनी हुई, न रोजगार है, जब परीक्षा लिखता है तो उसके पेपर लीक हो गए. महंगाई चरम सीमा पर है. आम लोग महसूस करते हैं कि महंगाई है आज. महंगाई इसलिए भी है कि बीेजपी कुछ लोगों को मुनाफा पहुंचाना चाहते हैं।
#WATCH | Saifai, Uttar Pradesh: After casting his vote, SP chief Akhilesh Yadav says, "…BJP is going to have a very bad defeat because farmers, youth, businessmen, people of every section are upset with them."#LokSabhaElection2024 pic.twitter.com/7zOrDMp13E
— ANI (@ANI) May 7, 2024
10:00 AM (IST) • 07 May 2024
कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, सभी मिलकर इस बार कांग्रेस को जिताएंगे. कांग्रेस भारी बहुमत से चुनाव जीत रही है. चुनाव आयोग को वोटिंग का मतदान के दिन शाम को ही डेटा देना चाहिए. इस बार चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा है, जनता इसे लेकर ही वोट कर रही है।
09:52 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी पर लगाए आरोप
मालदा में कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर पोलिंग बूथ में बूथ एजेंट को न बैठने देने का आरोप लगाया है. हालांकि, पोलिंग अफसरों का कहना है कि कांग्रेस के बूथ एजेंट आए ही नहीं. घटना मालदा के गोपालपुर की है. टीएमसी नेताओंम का दावा है कि कांग्रेस झूठे और गलत आरोप लगा रही है।
09:37 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नगर हवेली में 10.13 प्रतिशत, दमन और दीव में 10.13, गोवा में 11.83%, गुजरात में 9.84%, कर्नाटक में 9.45%, एमपी में 14.07 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 6.64 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 11.13 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 14.60 प्रतिशत वोटिंग हुई।
09:29 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 Live: शरद पवार- सुप्रिया सुले ने डाला वोट
बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने मतदान किया।
#WATCH पुणे, महाराष्ट्र: बारामती से NCP-SCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले और NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने मतदान किया।
NDA ने NCP की सुनेत्रा पवार को इस सीट से मैदान में उतारा है। #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/HfgGtFhOw0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
09:13 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने अहमदाबाद में डाला वोट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में वोट डाला. अमित शाह गांधीनगर से ही लोकसभा चुनाव मैदान में हैं।
#LokSabhaElections2024 Phase 3 Voting LIVE
Amit Shah, Family Cast Votes In Ahmedabad https://t.co/hvi1DeNDiC pic.twitter.com/SscVT841ID
— ABP LIVE (@abplive) May 7, 2024
09:28 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा
पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं. मुर्शिदाबाद में कांग्रेस के क्षेत्रीय अध्यक्ष के घर पर बम से हमला हुआ है. कांग्रेस ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर बम फेंकने का आरोप लगाया. हालांकि, टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है. उधर, मालदा दक्षिण के इंग्लिश बाजार बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी रूपा मित्रा चौधरी और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई है. मुर्शिदाबाद के बुढ़िया में सीपीएम एजेंट की बाइक में तोड़फोड़ की गई.
08:53 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने पोरबंदर में डाला वोट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पोरबंदर से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने पोरबंदर के हनोल प्राइमरी स्कूल बूथ नंबर 12 पर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने इस सीट से ललित वसोया को मैदान में उतारा है।
08:46 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 Live: रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया ने डाला वोट
अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा के खिलाफ मैदान में उतारा है।
#WATCH महाराष्ट्र: अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।
NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे और INDIA गठबंधन के कलगे शिवाजी बंदप्पा को मैदान में उतारा है।#LokSabhaElections2024 https://t.co/qdQkPo5ypA pic.twitter.com/LUDPbim2XT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024
08:33 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 : प्रियंका गांधी बोलीं- ये संविधान को बचाने का चुनाव
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, प्रिय देशवासियों, यह चुनाव देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने का चुनाव है. यह ऐतिहासिक बेरोजगारी, प्रचंड महंगाई, संस्थागत भ्रष्टाचार और आर्थिक संकट को हराने का चुनाव है, आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है. सोच-समझ कर, अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए भारी संख्या में मतदान करें. अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए मतदान करें.
08:30 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 : 8 बजे तक टीएमसी ने 81 शिकायत दर्ज कराईं
चुनाव आयोग में टीएमसी ने 8 बजे तक कुल 81 शिकायतें दर्ज कराई हैं. अकेले मालदा में 50 शिकायत दर्ज कराई गई हैं. ज्यादातर शिकायतें ईवीएम से जुड़ी हैं. कुछ शिकायतें सुरक्षाबलों द्वारा मतदाताओं को धमकाने के भी हैं।
08:07 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024 Live: सपा का आरोप- मैनपुरी में कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा
सपा ने मैनपुरी सीट पर चल रहे मतदान के बीच पुलिस और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. सपा ने ट्वीट किया, मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर भाजपा समर्थकों द्वारा पुलिस एवं सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा, झगड़े का हो रहा प्रयास. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।
मैनपुरी लोकसभा के करहल में बूथ संख्या 255 पर भाजपा समर्थकों द्वारा पुलिस एवं सपा कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा, झगड़े का हो रहा प्रयास।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @dmmainpuri
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 7, 2024
08:03 AM (IST) • 07 May 2024
अजित पवार ने डाला वोट
एनसीपी नेता अजित पवार और उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार वोट डालने पहुंचे. सुनेत्रा बारामती लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इस सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं।
07:51 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट
पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंचकर वोट डाला। इस दौरान अमित शाह भी पोलिंग बूथ के बाहर मौजूद रहे। अहमदाबाद से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनाव मैदान में हैं।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets people after casting his vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Ahmedabad, Gujarat
Union Home Minister Amit Shah is also present. pic.twitter.com/iXuVdQsRDs
— ANI (@ANI) May 7, 2024
07:26 AM (IST) • 07 May 2024
Lok Sabha Election 2024: एमपी BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा ने डाला वोट
एमपी बीजेपी अध्यक्ष और खजुराओ से उम्मीदवार वीडी शर्मा ने भोपाल के पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला. कांग्रेस ने यहां से आलोक शर्मा और कांग्रेस ने अरुण श्रीवास्तव को टिकट दिया है।
#WATCH | Madhya Pradesh BJP President and candidate from Khajuraho constituency VD Sharma casts his vote at a polling booth in Bhopal.
BJP has fielded Alok Sharma from here, Congress has fielded Arun Shrivastava.
BJP's Sadhvi Pragya Singh Thakur is the sitting MP from the… pic.twitter.com/34ZA8VRERu
— ANI (@ANI) May 7, 2024