Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकल मवाना से बिजनौर तक लोकदल की किसान जोड़ो यात्रा

कल मवाना से बिजनौर तक लोकदल की किसान जोड़ो यात्रा


मवाना। किसानों को फसलों का वाजिब दाम एमएसपी कानून व 2024 परिवर्तन को लेकर लोकदल रविवार को मवाना से बिजनौर तक किसान जोड़ो यात्रा का आयोजन करने जा रही है। इस यात्रा में क्षेत्र के हजारों किसान ट्रैक्टर व कार आदि से लोस चुनाव को लेकर शंखनाद करेंगे। रविवार को आयोजित होने वाली किसान जोड़ो यात्रा को लेकर विपक्षी दलों में हलचल मची हुई है।

लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार को आयोजित होने वाली यह यात्रा किसानों की अनदेखी करने वालो के लिए खतरे की घंटी बजने वाली साबित होगी क्योंकि उत्तर प्रदेश का किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है पंजाब हरियाणा और अन्य राज्यों में जो मूल्य प्रति कुंतल गन्ने के लिए दिया जा रहा है उसी के समान उत्तर प्रदेश में ₹400 प्रति कुंटल का रेट मिलना चाहिए सरकार जब किसानों की बात करती है तो उत्तर प्रदेश के किसानों के साथ भेदभाव कैसे कर सकती है किसान को अपना हक चाहिए खैरात नहीं। गौरतलब है कि लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर हुई धमाकेदार एंट्री ने सभी विपक्षी दलों की नींद उड़ाकर रख दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments