- हावर्ड प्लास्टेड गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने शुक्रवार को की थी डीएम से शिकायत।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। हावर्ड प्लस्टेड गर्ल्स स्कूल की छात्राओं की शिकायत पर शनिवार को आबकारी और प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर शराब ठेके और स्कूल से उसकी दूरी आदि को लेकर जांच की। हावर्ड प्लास्टेड गर्ल्स स्कूल की छात्राएं शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलने पहुंचीं। छात्राओं ने डीएम को फूल भेंट किए और स्कूल के पास खुली शराब की दुकान को लेकर अपनी चिंता जताई।
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर उपासना वर्मा के नेतृत्व में पहुंची छात्राओं ने बताया कि स्टेडियम चौराहे से सर्किट हाउस चौराहे तक का मार्ग बेहद प्रतिष्ठित है। इस मार्ग पर कई प्रमुख शैक्षणिक संस्थान हैं। इनमें हार्वर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज, ब्रेन्ज रेनवो स्कूल, इंग्राहम इंग्लिश मीडियम स्कूल, एलिमेंट्री इंग्लिश स्कूल और इंग्राहम प्राइमरी इंग्लिश मीडियम स्कूल शामिल हैं।
छात्राओं ने बताया कि इस मार्ग पर शासन-प्रशासन के अधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है। इसी मार्ग पर एक विवादित भूमि है, जिस पर ईसाई धर्मगुरु का मुकदमा चल रहा है। इसके बावजूद आबकारी विभाग ने यहां शराब की दुकान आवंटित कर दी है।
छात्राओं ने आबकारी विभाग से भी इस मामले में शिकायत की। विभाग का कहना है कि दुकान का आवंटन नियमों के अनुसार किया गया है। छात्राएं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और चाहती हैं कि शराब की दुकान को वहां से हटाया जाए, ताकि वे सुरक्षित माहौल में पढ़ाई कर सकें।
छात्राओं के निवेदन पर जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने आबकारी विभाग को इस शराब ठेके का निरीक्षण करने के साथ ही अन्य किसी दूसरे स्थल पर यदि स्थानांतरित हो सकता है, तो उसे कराने का निर्देश दिया। जिस पर शनिवार को ही टीम मौके पर पहुंची और शिक्षिकाओं तथा छात्राओं से भी बात की।