- नवंबर लगते ही बदला प्रदेश का मौसम,
- पुरवाई हवा में नमी के कारण रहेगा कोहरे का असर
लखनऊ। पूर्वी यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। सोमवार को प्रदेश के उत्तरी पूर्वी हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पुरवाई हवा में नमी की मौजूदगी के असर से इन इलाकों में कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा। साथ ही अगले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। सोमवार की सुबह राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कुछ जिलों में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के बताया कि बंगाल की खाड़ी से उठी पुरवाई हवाओं के असर से सोमवार को प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्सों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज आदि में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। पूर्वा हवा में नमी से सोमवार को सुबह इन इलाकों में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
नवंबर भी रहेगा सामान्य से ज्यादा गर्म: मौसम विभाग का कहना है कि अक्तूबर माह के दौरान औसत मासिक अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। नवंबर में भी तटस्थ नीनो की परिस्थितियों के जारी रहने के आसार हैं। नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी से प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर सामान्य से कम या बारिश न होने के आसार हैं। इसके असर से नवंबर के पहले दो सप्ताह में प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।
35 डिग्री के अधिकतम तापमान के साथ प्रयागराज सर्वाधिक गर्म रहा। अधिकतम 34.9 डिग्री और वाराणसी में 33.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो पश्चिमी यूपी के मेरठ में 14 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 14.6 डिग्री और कानपुर व चुर्क दोनों जगहों पर 15 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।