spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutसुविधाएं कम और काम ज्यादा, पूरा नहीं हुआ वादा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने...

सुविधाएं कम और काम ज्यादा, पूरा नहीं हुआ वादा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

-

  • मेरठ में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कई समस्याओं को लेकर किया कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर बुधवार को महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की दर्जनों सदस्य कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए सभी समस्याओं के समाधान की मांग की।

ज्ञापन सौंप रही कार्यकत्रियों ने बताया कि, वह बहुत कम संसाधनों और मूलभूत सुविधाओं के बिना अपने दायित्वों का निर्वाहन करती है। लेकिन बावजूद इसके उनकी सभी मांगों को हर बार अनसुना किया जाता है। उन्होंने बताया कि, वर्ष-2018 में पोषण मिशनरी के अंतर्गत सभी गतिविधियों अन्य संतानों में बहुत कुशलता से संचालित की जा रही है। पोषण अभियान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन दिये गये थे, लेकिन मोबाइल की गुणवत्ता बहुत खराब थी। महीने के भीतर ही यह फोन उपयोग से बाहर हो गए। फोन को बदलने या मरम्मत करने की कोई नीति नहीं है। तब से आगनवाड़ी कार्यकार्य जाते निजी फोन से काम चला रही है।

उन्होंने बताया कि, हाल में ही आपने आंगनवाडी कार्यकर्ता से राशन वितरण के लिए फेस रिकग्रिशन सिस्टम लागू करने की कहा है। इस प्रणाली में एक लाभार्थी का दो बार सत्यापन किया जाना है। जो सिर्फ फोन द्वारा ही होगा, ऐसे में फोन बदले जाना जरूरी है।

विभाग ने दो हजार रुपये सालाना का इंटरनेट पैकेज दिया है, लेकिन कोई भी कंपनी इतने रुपये में सालभर का पैक नहीं देती है। हमारी मांग है कि वाईफाई कनेक्शन दिया जाए। पोषाहार वितरण का कार्य आधारकार्ड से जुड़ा है। ओटीपी के बहाने कई लोगो से ठगी की गई है। लाभार्थी इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को भी दोषी मानते है। इसलिए इन सभी समस्याओं को दूर किया जाए।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts