Friday, September 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorबिजनौर: मां के सामने तेंदुआ बच्चे को उठा ले गया, बेटे की...

बिजनौर: मां के सामने तेंदुआ बच्चे को उठा ले गया, बेटे की लाश देखकर मां बेहोश

–  हाईवे पर जाम लगाकर किया हंगामा।

बिजनौर। तेंदुए (गुलदार) ने 8 साल के बच्चे को मार डाला। वह मां के साथ घर के बाहर पानी भरने गया था। इसी दौरान तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले गया। शोर सुनकर मां दौड़ी तो कुछ दूर वह बच्चे को छोड़कर भाग गया। बेटे की मौत पर मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो गई। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ दिल्ली-पौड़ी हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। वन विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामला नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है।

बडिया गांव में मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे राहुल का 8 साल का बेटा हर्ष घर के पास मां के साथ मौजूद था। मां नल से पानी भरने में व्यस्त थीं। बच्चा उनके पास में ही था। इसी दौरा गन्ने के खेत से निकलकर आया तेंदुआ बच्चे को उठाकर ले गया।

शोर सुनकर परिजन गुलदार की तरफ दौड़े तो तेंदुआ कुछ दूर बच्चे को छोड़कर भाग गया। परिजन तत्काल बच्चों को समीपुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित। गुस्साए परिजन बच्चे का शव लेकर गांव पहुंचे। इस दौरान आसपास के काफी लोग भी आ गए। भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा होकर गांव पहुंचे।

ग्रामीणों ने नजीबाबाद पौड़ी हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। बच्चे के पिता गांव में ही चक्की चलाते हैं। उनका एक 10 साल का बेटा भी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चा अपनी मां के साथ घर के पास ही नल से पानी भरने गया था। इसी दौरान गुलदार ने हमला कर दिया। बिजनौर जिले में अब तक गुलदार के हमले से 33 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन हमलों में कमी नहीं आ रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments