– 10 नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में सरेबाजार दो पक्षों के बीच संघर्ष और फायरिंग में वकील के घायल होने से नाराज अधिवक्ता हड़ताल पर चले गए हैं। वहीं प्रकरण में तहरीर के आधार पर पुलिस ने 10 नामजद समेत 20 लोगों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में आंबेडकर रोड पर सोमवार शाम सरेबाजार दो पक्षों के बीच संघर्ष और फायरिंग हो गई। इस दौरान पत्नी और बच्चों के साथ बाजार में खरीदारी करने निकले अधिवक्ता की पीठ में गोली लग गई। गोलीबारी से इलाके में भगदड़ मच गई। लोगों ने दुकानों और गलियों में छिपकर जान बचाई।
इस प्रकरण में 10 नामजद सहित कल 20 लोगों के खिलाफ बलवा, जानलेवा हमला, धमकी देना व उपद्रव जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने आदित्य उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया है। वही सभी आरोपी फरार हैं।
वहीं दूसरी ओर इस घटना से नाराज वकील हड़ताल पर चले गए। अधिवक्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कचहरी में हंगामा भी किया।
मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित दीक्षित की अध्यक्षता में वकील इकट्ठा हुए और उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जानकारी लगने पर सिविल लाइन थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जल्द ही उनको गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी कि अगर 24 घंटे में आरोपियों को जेल नहीं भेजा गया तो वह आंदोलन करेंगे।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों को चिह्नित किया जा रहा है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सरेबाजार फायरिंग करने के मामले में एक हेड कांस्टेबल के पुत्र निशांत व हर्ष चौधरी समेत पांच आरोपियों को चिह्नित किया गया है। हेड कांस्टेबल फिलहाल शामली में तैनात है। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल के पुत्र ने अपना गिरोह बना रखा है। पूर्व में कई बार इसी तरह फायरिंग कर दहशत फैला चुका है। पिता की मदद से हर बार फैसला कर वह जेल जाने से बचता रहा है। दोपहर में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। शाम को दोनों पक्ष फिर से भिड़ गए। एसपी सिटी का कहना है जांच में ही पता चलेगा कि हेड कांस्टेबल का पुत्र घटना में शामिल था या नहीं।
अधिवक्ता गोली प्रकरण में पुलिस का करेंगे घेराव
घटना के बाद पउप्र युवा अधिवक्ता एसोसिएशन की बैठक हुई। अध्यक्षता विनोद काजीपुर ने की। अध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता अजय गोयल की जिस प्रकार परिवार के सामने ही गोली मारी गई। उससे अधिवक्ता समाज में आक्रोश है। मंगलवार को अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन की नाकामी का विरोध किया। बैठक में वीके शर्मा, अरुण शर्मा, सुशील शर्मा, रवि कुमार, आलोक सिंह के साथ अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।