लावड़। लोकसभा चुनाव नजदीक है और एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है। बृहस्पतिवार को लावड़ नगर पंचायत की चेयरपर्सन के पति ने बसपा का दामन छोड़कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की। वह अपने समर्थकों के साथ रालोद में शामिल हुए।
लावड़ नगर पंचायत की चेयरपर्सन हज्ज्न आफताब के पति हाजी शकील कुरैशी लंबे समय से बसपा में थे। उन्होंने 2017 में बसपा से नगर पंचायत का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। इस बार उनकी पत्नी हज्ज्न आफताब ने महिला सीट होने के चलते बसपा से नगर पंचायत का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। रालोद के भाजपा से गठबंधन होने के बाद वह लगातार रालोद पदाधिकारियों के संपर्क में थे। बृहस्पतिवार को वह रालोद के वरिष्ठ नेता संजय पनवाड़ी के नेतृत्व में रालोद के दिल्ली स्थित कार्यालय पर पहुंचे और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ रालोद की सदस्यता ग्रहण की।
हाजी शकील कुरैशी ने कहा कि बसपा का जनाधार खत्म हो रहा है, जिस कारण उनकी पत्नी नगर पंचायत की चेयरपर्सन हज्जन आफताब को विकास कार्य कराने में परेशानी आ रही है। वह जाट-मुस्लिम समीकरण को मजबूती देने के उद्देश्य से रालोद में शामिल हुए है। उन्होंने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मुलाकात के दौरान आगे की रणनीति पर भी चर्चा की।
इस मौके पर सरधना विधानसभा अध्यक्ष दर्पण सिवाच, मौ. इरशाद, मौ. अनवर, डाॅ. अक्षय, डाॅ. अकांक्षा आदि मौजूद रहे।