– 10 जनवरी से शुरू होंगी बैक परीक्षाएं, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें परीक्षार्थी
शारदा न्यूज रिपोर्टर
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) की ओर से एनईपी यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर की परीक्षा 10 जनवरी से शुरू होंगी। इसके तहत बीए, बीकाम व बीएससी पाठ्यक्रमों के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भी जारी किए जा चुके हैं। सीसीएसयू ने एनईपी के सम-सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम देर से जारी होने के कारण बैक पेपर फार्म भरने से वंचित रहे अभ्यर्थियों के लिए पोर्टल खोल रखा है। अभ्यर्थी आठ जनवरी सोमवार तक परीक्षा फार्म भरकर शुल्क जमा करा सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने के बाद प्रिंट प्रति कालेज में जमा करानी होगी और कालेजों से परीक्षा फार्म सत्यापित होने के बाद विश्वविद्यालय को मुहैया कराना है। 10 जनवरी को शुरू हो रही परीक्षा के पहले आठ जनवरी के बाद केवल एक दिन का समय रहेगा, जिसमें अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जनरेट और जारी होंगे।
अब भी रुके हैं कालेजों के रिजल्ट
एनईपी के संचालन में शुरू से ही व्याप्त असमंजस की स्थिति के बीच एक वर्ष कालेज और विद्यार्थियों ने बिना कुछ समझे ही गुजार दिया। सीसीएसयू ने भी सटीक दिशा-निर्देश देकर समझाने की बहुत अधिक जहमत नहीं उठाई। अब भी एनईपी के पहले दो वर्ष तक के परिणाम भी रुके हैं और तीसरे वर्ष की परीक्षाएं भी शुरू होने को है।
विश्वविद्यालय का कहना है कि कालेजों ने आंतरिक मूल्यांकन व प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक विश्वविद्यालय को मुहैया नहीं कराए, जिसके कारण परीक्षा परिणाम अटके हैं। वहीं अब कुछ कालेज प्रमाण सहित बता रहे हैं कि अंक विश्वविद्यालय को मुहैया कराए जा चुके हैं लेकिन विश्वविद्यालय को अपनी व्यवस्था में अंक मिल नहीं रहे हैं। इसके कारण सैकड़ों विद्यार्थियों के एनईपी के परिणाम अभी जारी नहीं हो सके हैं और वह बैंक पेपर परीक्षा फार्म नहीं भर सके हैं।