spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Tuesday, January 13, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeAccident NewsLalitpur Accident: बिरधा हाइवे पर बस-बाइक भिड़ंत में दो की मौत

Lalitpur Accident: बिरधा हाइवे पर बस-बाइक भिड़ंत में दो की मौत

-

– झांसी-सागर रूट की बस ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस ने शव भेजे पोस्टमार्टम।

ललितपुर। बिरधा नेशनल हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना बिरधा बाईपास पर एक बस और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर के कारण हुई।

जानकारी के अनुसार, झांसी-सागर-छावड़ा रूट की बस और एक मोटरसाइकिल के बीच बिरधा बाईपास पर टक्कर हो गई। हादसे में बिरधा निवासी गंगाराम (35 वर्ष) पुत्र भियाई और राजेश कंछेदी (30 वर्ष) की जान चली गई। दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी।

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। किसी तरह पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद जाम खुलवाकर आवागमन सुचारू कराया।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts