Home उत्तर प्रदेश Meerut वर्ल्ड मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में मेरठ के लाल ने जीता गोल्ड 

वर्ल्ड मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में मेरठ के लाल ने जीता गोल्ड 

0

शारदा न्यूज़, मेरठ। क्रांति धरा के बेटे और बेटियां पूरी दुनिया में नाम कमा रहे है। एशियन गेम में मेरठ की बेटियों के बाद अब रोहटा रोड निवासी छात्र राहुल लोधी ने वर्ल्ड मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है।

राहुल लोधी के पिता वीरेंद्र कुमार लोधी और उषा किरण लोधी है। पिता पेशे से किसान हैं। राहुल ने सेंट जॉन्स सेकेंडरी सीनियर स्कूल में पढ़ाई की और मेरठ कॉलेज से बीएससी में स्नातक किया है। बाद में चौधरी चरण सिंह परिसर से स्नातकोत्तर एमएससी भौतिकी की परीक्षा उत्तीर्ण की। राहुल का पढ़ाई के प्रति गजब का लगाव था। उसने पढ़ाई के अलावा नेविगेशन और डायरेक्शन में विशेषज्ञता, 13 साल की सेवा, स्वोर्ड ऑफ ऑनर और महानिदेशक प्रशस्ति से सम्मानित किया जा चुका है। वह 28 जून 2010 को आईसीजी में शामिल हुए और अब भारत की ओर से वर्ल्ड मैरीटाइम यूनिवर्सिटी में स्वर्ण पदक अर्जित करके हमें गौरवान्वित किया। बेटे की सफलता से पूरा परिवार खुश है और बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ। राहुल ने कहा कि उसकी सफलता में मां और पिता का बड़ा हाथ है।

दक्षिणी स्वीडन के मालमो में स्थित वर्ल्ड मेरीटाइम यूनिवर्सिटी में आयोजित मेरीटाइम अफेयर्स प्रोग्राम के 58 देशों के 127 छात्रों ने भाग लिया था। इसमें इंडियन कोस्ट गार्ड में तैनात राहुल को चांसलर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here