Home उत्तर प्रदेश Meerut मजदूर को बिजली ने पकड़ा, मौके पर मौत

मजदूर को बिजली ने पकड़ा, मौके पर मौत

0
बिजली
  • दर्दनाक मौत परिवार में मचा कोहराम, मुआवजा की उठाई मांग।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। थानाक्षेत्र के सठला गांव में मंगलवार को मकान में राज मिस्त्री के साथ मजदूरी करने गए मजदूर को घर के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाईन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, गांव सठला निवासी कालू पुत्र बाबू खान मंगलवार को गांव के ही एक राजमिस्त्री के साथ गांव के निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करने के लिए गया था। मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे जैसे ही कालू उक्त निर्माणधीन मकान की छत पर पहुंचा तो घर की छत से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन ने अपने चपेट में ले लिया और जकड़ लिया। घंटों तक नीचे नहीं पहुंचने पर राजमिस्त्री छत पर पहुंचा तो तार की जद में पड़े मजदूर को देख पैरों की जमीन खिसक गई और शोर मचा दिया।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े और बिजली के तार से चिपका मजदूर को बमुश्किल छुड़ाया।

इस मौके पर गांव प्रधान समेत अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर कोहराम मच गया। इससे पहले बिजली विभाग के अधिकारियों को घटनाक्रम की जानकारी देकर विद्युतापूर्ति को बंद कराई तथा कालू को घटनास्थल से गांव के ही एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने कालू को मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालू पुत्र बाबू खान के पांच बच्चे हैं जिनमें तीन लड़की व दो लड़के हैं। मृतक कालू चिनाई मिस्त्री के साथ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।

घटना के बाद मृतक कालू के परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर ही विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व घटनाक्रम की जांच कर कर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है।

पुलिस ने पंचनामा भर शव को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here