मुंबई। इस हफ्ते का एपिसोड ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ लेकर आया है जिंदगी से बड़ी कहानियां, ठहाकों से भरी बातें और ढेर सारा बॉलीवुड मसाला।
काजोल और ट्विंकल के साथ इस बार जुड़ रही हैं कृति सेनन और विक्की कौशल और ये एपिसोड है हंसी, शरारत और खुलासों से भरा एक ब्लॉकबस्टर सफर। भूतिया होटल्स से लेकर कृति हील्स तक, ऋतिक रोशन के कॉल से लेकर होस्ट्स के कॉमन एक्स तक, ये एपिसोड है पूरा का पूरा फिल्मी तड़का होने वाला है।
काजोल कृति के साथ अपनी पहली मुलाकात दिलवाले के सेट पर याद करती हैं। वो कहती हैं, ‘कृति, मुझे याद है मेरा तुम्हारे बारे में पहला इंप्रेशन दिलवाले के सेट पर हुआ था। मैं बिना चश्मे के थी, हैदराबाद की गर्मी में खड़ी थी और मैं सोच रही थी कि ये लंबा-चौड़ा कौन जा रहा है यहां से? (हंसते हुए) मुझे ज्यादातर लोगों को सिर्फ बॉडी लैंग्वेज से पहचानना पड़ता था।’ कृति बताती हैं कि दिलवाले की शूटिंग के दौरान होटल भूतिया निकला, ‘हम वहां ठहरे हुए थे और मेरी मेकअप आर्टिस्ट ने अपने कमरे में कुछ डरावना महसूस किया। जैसे पीछे से नल खुल गया और फिर उसके सारे मेकअप प्रॉडक्ट्स अपने आप नीचे गिर गए।
अगले दिन रोहित सर और टीम पे पायल पहनकर छम-छम-छम करते हुए सबको डराने निकल पड़े! काजोल बताती हैं कि कृति के बारे में उन्हें सबसे ज्यादा क्या चौंकाया, ‘सच कहूं तो उसकी हाइट! और वो एक वर्किंग ऐंगल से भी इंटरेस्टिंग थी। जब भी हम साथ में सीन करते थे, हमें ऊंचाई एडजस्ट करनी पड़ती थी। खड़े होकर सीन करने के लिए मेरे पास दो तरह की हील्स थीं, एक मेरी नॉर्मल हील और दूसरी 5.5 इंच की कृति हील्स। जब भी हमारे साथ चलने का सीन होता था, मुझे वही पहननी पड़ती थी।