जानिए, विश्व कप 2023 पर क्या बोले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली
नई दिल्ली: विश्व कप 2023 पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा “भारत और पाकिस्तान दोनों ही अच्छी क्रिकेट टीमें हैं। जो टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी। मेरा कोई पसंदीदा नहीं है। समय के साथ उसकी (जसप्रीत बुमरा) फिटनेस बेहतर हो जाएगी। आप केवल तीन स्पिनर रख सकते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने अक्षर(पटेल) को चुनकर सही काम किया है, वह बल्लेबाजी कर सकता है।”
#WATCH | "Both India and Pakistan are good cricket teams. The team that plays well will win. I have no favourites….With time his (Jasprit Bumrah) fitness will get better….You can only have three spinners and I think they have done the right thing by picking Axar (Patel), he… pic.twitter.com/2rn0hX5VF7
— ANI (@ANI) August 24, 2023