- अंतरिम बजट 2024 को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया,
- बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- ‘दावों में सच्चाई होती तो फ्री राशन के लिए मोहताज नहीं होते 80 करोड़ लोग’।
Interim Budget 2024 Reactions: बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को अंतरिम बजट 2024 को लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में आज पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर चुनावी लुभावने वाला ज़्यादा । इस प्रकार, देश की जनता की अपार गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई मंहगाई आदि से त्रस्त जीवन को नकारना अति-दुःखद व चिंतनीय।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट में आगे कहा कि इसके साथ ही, देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो फिर यहाँ के 80 करोड से अधिक लोगों को फ़्री में राशन का मोहताज जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता।
यह खबर भी पढ़िए-
https://shardaexpress.com/many-big-announcements-in-the-budget-know-the-important-points-of-the-finance-ministers-speech/


